दक्षिण अफ्रीका से रवाना हुए विमान में राजस्थान के कठपुतली कलाकार, छात्र भी सवार

Loading

जोहानिसबर्ग. वंदे भारत अभियान के तहत बुधवार शाम को एअर इंडिया का एक विमान 247 यात्रियों को दक्षिण अफ्रीका से लेकर नयी दिल्ली के लिए रवाना हुआ। इसमें राजस्थान के कठपुतली का खेल दिखाने वाले कलाकार सवार हैं। इनके अलावा कुछ ऐसे छात्र भी हैं जो यहां सी-डाइविंग का प्रशिक्षण लेने आए थे। विमान में एक नवजात भी सवार है।

जोहानिसबर्ग में भारत की महावाणिज्य दूत अंजू रंजन ने बताया, ‘‘इनमें से ज्यादातर भारतीय ऐसे हैं जिन्हें हाल में दिल्ली और मुंबई गए साउथ अफ्रीकन एयरवेज के विमान में जगह नहीं मिल पाई थी। यात्रियों में प्राथमिकता उन लोगों को दी जाती है जो बीमार हैं, गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग तथा ऐसे लोग जिनके पर्यटक वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी है।’’

कठपुतली का खेल दिखाने वाले पांच राजस्थानी लोगों का समूह एक कार्यशाला में भाग लेने यहां आया था और भारत में लॉकडाउन के कारण यहीं फंस गया।(एजेंसी)