Heavy Rainfall in Dubai UAE

Loading

नवभारत डिजिटल स्टाफ: संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के कुछ ह‍िस्‍सों में शनिवार (18 नवंबर) को हुई बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है। खासकर दुबई (Dubai) की सड़कों पर वाटरलॉग‍िंग की समस्‍या पैदा हो गई है। सड़कों पर जमा पानी से यातायात भी बुरी तरह से प्रभाव‍ित हो गया। बारिश कि वजह से यातायात और उड़ान संचालन भी प्रभावित हुआ है।

भारी बारिश के बाद स्थानीय प्रशासन ने  स्‍थानीय प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। जलमग्‍न हुई सड़कों के बाद दुबई के निवासियों को समुद्र तटों से दूर रहने और घर के अंदर रहने की सलाह दी। दुबई पुलिस ने भारी बारिश के वजह से खराब हुए हालातों के चलते सुबह 6.30 बजे लोगों को एक अलर्ट जारी क‍िया गया। आंधी और बारिश की वजह से स्‍थ‍ित‍ि को देखते हुए यूएई के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। जलमग्न हुई सडकों के कई दृश्य सोशल मीडिया पर साझा किए गए है। 

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किए गए वीडियो में से एक व्यक्ति को बाढ़ वाली सड़क पर एक छोटी नाव भी चलाते हुए देखा गया था, जबकि अन्य वीडियो में जलमग्न सड़कें दिखाई दे रही थीं। मौसम के और ज्‍यादा खराब होने की संभावना को देखते हुए समुद्री तटों से बचने और लोगों को घरों में ही रहने की सलाह भी दी गई है। दूसरी ओर दुबई नगर पालिका भी सक्रिय हो गया है और जलभराव की निकासी की कोशिशों में जुटा हुआ है। एक यूजर ने वीडियो साझा करते हुए लिखा आज सुबह ऐसा दिखा सड़क का दृश्य

पानी भरे सड़कों हालातों को द‍िखाने के ल‍िए लोग सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म ‘एक्‍स’ पर खूब वीड‍ियो भी शेयर कर रहे हैं।