
रियाद (सऊदी अरब): दक्षिण पश्चिम सऊदी अरब (South West Saudi Arabia) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां खचाखच भरी बस (Bus Fire) एक पुल से टकराने के बाद पलट गई और उसमें आग लग गई। इस भीषण हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भयानक हादसे में 30 यात्रियों के घायल होने की खबर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज रफ़्तार बस (Bus) पुल से टकराने और पलट गई, जिस वजह से बस में आग लग गई। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देख सकते हैं कि, बस पूरी तरह जल गई है। बताया जा रहा है कि हादसा बस के अचानक ब्रेक फेल होने के कारण हुआ।
Very sad
Horrific accident in #SaudiArabia
At least 20 people have been killed and about 30 others injured in a bus crash in Saudi Arabia.Dur to malfunction of the brake system the bus lost control and collided with a passenger car, and then rolled over and caught fire pic.twitter.com/ZpsA0Duf0M— Arthur Morgan (@ArthurM40330824) March 27, 2023
यह भीषण हादसा रमजान के पहले हफ्ते में हुई। जब कई लोग रमजान के महीने में परिवार और दोस्तों के साथ डिनर का लुत्फ उठाने के लिए यात्रा करते हैं। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया। उन्होंने आग पर काबू पा लिया। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।