
डेनवर (अमेरिका): अमेरिका (America) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए स्वरूप (स्ट्रेन) (Strain) के संक्रमण का पहला मामला कोलोराडो (Colorado) में सामने आया है। राज्य के गवर्नर जैरेड पोलिस (Jared Polis) ने इसकी पुष्टि की है।
कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए स्वरूप (New Form) के बारे में सबसे पहले ब्रिटेन (Britain) में पता चला था। कोलोराडो के डेनवर में 20 वर्षीय एक युवक में वायरस का नया प्रकार मिला है। उसे पृथक-वास (Isolation) में रखा गया है। युवक ने हाल-फिलहाल कहीं यात्रा नहीं की थी। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों (Health Officials) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कोलोराडो राज्य की प्रयोगशाला ने वायरस का नया स्वरूप मिलने की पुष्टि की है और रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र को इस बारे में सूचित किया है। ब्रिटेन में वैज्ञानिकों (Scientists) का मानना है कि वायरस का नया स्वरूप, पुराने स्वरूप से अधिक संक्रामक है। कोलोराडो के स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक विज्ञप्ति में कहा कि टीकाकरण अभियान जारी है और उम्मीद है कि नए स्वरूप पर भी यह असरदार होगा।