paf
Representative Image

    Loading

    नयी दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार आज पाकिस्तान वायु सेना (PAF) का एक छोटा प्रशिक्षक विमान अपने एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान मर्दन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस बाबत पाकिस्तानी मीडिया ने आज स्पष्ट करते हुए बताया कि PAF का एक छोटा प्रशिक्षु विमान, अपने एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान मर्दन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। फिलहाल इस पर और जानकारी अभी आणि बाकी है।

    गौरतलब है कि इसके पहले 30 जुलाई 2019 में पाकिस्तान के रावलपिंडी में मंगलवार की रात को एक सैन्य विमान के गिरने से लगभग 18 लोगों की मौत हो गई थी। तब इस दुर्घटना में पांच सैनिक और 13 आम नागरिकों की मौत भी हुई थी। जबकि 12 लोग घायल इसमें घायल बताए गए थे।

    वहीं उसके पहले भी  20 अप्रैल, 2012 को कराची से इस्लामाबाद जा रही एक निजी एयरलाइन का विमान रावलपिंडी के हुसैनाबाद गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना में 127 लोग मारे गए थे। इसके अलावा साल 2010 में एक और निजी एयरलाइन एयरब्लू भी इस्लामाबाद के नज़दीक क्रैश हो गया था, इसमें 152 लोगों की दुखद मौत हो गई थी।