कोरोना संक्रमन श्रृखंला तोडने का निर्धार, व्यापारीयों ने दिया बंद को प्रतिसाद

Loading

यवतमाल. कोरोना संक्रमण दिनोदिन बढ रहा है. यह  श्रृखंला तोडने के लिए यवतमाल चेंबर आफ कामर्स अँड इंडस्ट्रीज ने किए जिलास्तरीय बंद को यवतमाल के व्यापारीयों ने अच्छा प्रतिसाद दिया. यवतमाल में मुख्य मार्केट आज दिनभर बंद था. मेन लाईन,संजय गांधी मार्केट,इंदिरा गांधी मार्केट,दत्त चौक,आर्णी रोड,स्टेट बैंक चौक,सिविल लाईन की दुकान बंद थे. दवाई दुकान, कृषी संबंधित दुकान दोपहर 2 बजे तक ही शुरू थी.

आर्णी, महागांव, घाटंजी,उमरखेड में भी दुकाने बंद थी. मारेगांव,वणी,झरी जामनी तहसील में दो दिनोंबाद दुकाने बंक किए जाएगे. रालेगांव में  12,13,14 तारीख को दुकाने बंद थी. कलंब और ढाणकी में भी कोरोना श्रृखंला तोडने के लिए दुकान बंद रखी गई थी.  जिले के व्यापारीयों की सराहना पालकंमंत्री संजय राठोड, विधायक मदन येरावार ने की है. 19 सितंबर तक जनता इस बंद को सहयोग करें ऐसा आह्वान चेंबर आफ कामर्स अँड इंडस्ट्रीज और संलग्न व्यापारी संगठन द्वारा किया गया है.