liquor

Loading

यवतमाल. लॉकडाउन में सरकारी आदेशों का उल्लंघन कर शराब की बिक्री करने वाले 17 दूकानों के लाइसेंस जिलाधिकारी एमडी सिंह ने हमेशा के लिए रद्द कर दिए हैं. इनमें आठ बार एंड रेस्टारेंट, पांच देशी शराब की दूकान, दो वाइन शॉप, एक बियर शॉपी एवं विदेशी शराब की होलसेल एक गोडाउन शामिल हैं. लॉकडाएन के दौरान शिकायत प्राप्त दूकानों की जांच पड़ताल करने पर शराब के स्टाक में फर्क, नकली शराब की निर्मिति आदि कारणों से जिलाधिकारी ने मंगलवार को दो बार एंड रेस्टारेंट के लाइसेंस हमेशा के लिए रद्द कर दिए हैं. इनमें आर्णी तहसील के जवला के होटल अमित रेस्टारेंट एंड बार एवं यवतमाल के होटल सीम रेस्टारेंट एंड बार का समावेश है.

स्टाक बुक में फर्क पाए जाने पर शराब बिक्री करनेवाले यवतमाल के इन्फीनीटी स्पोर्ट क्लब, दारव्हा मार्ग पर स्थित होटल नंदिनी रेस्टारेंट एंड बार, होटल झूलेलाल प्राईड, होटल चेतना वाइन बार, होटल एस. कुमार वाइन बार एवं होटल एकविरा वाइन बार इन दूकानों में प्रत्येकी 50 हजार रुपए के तहत तीन लाख का जुर्माना तो लोहारा के ओम बियर शॉपी पर 25 हजार का जुर्माना सहित कुल सवा तीन लाख का जुर्माना ठोंका गया.