चौंधाणे गांव के पास पुलिया की रेलिंग टूटी, खतरा बढ़ा

Loading

  • नया पुल के प्रस्ताव का निर्देश

सटाणा. चालीसगांव-काठरे राज्य मार्ग के सटाणा-डांगसौंदाणे रास्ते पर चौंधाणे गांव के नजदीक वाले पुलिया की रेलिंग टूटने से यह पुल आवागमन के लिए खतरनाक साबित हो रहा है, जिसे ध्यान में रखकर विधायक दिलीप बोरसे ने पुल का निरीक्षण कर नए पुल का प्रस्ताव बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. सटाणा-डांगसौंदाणे रास्ते पर चौधाणे गांव के नजदीक बनाए गए पुल की खस्ता हाल हुई है.

इस मार्ग से बड़े पैमाने पर आवागमन

कलवण तहसील और गुजरात को जोड़ने वाला यह नजदीक मार्ग होने के कारण यहां से बड़े पैमाने पर आवागमन होता है, लेकिन इस मौसम की पहली बारिश में पुलिया की रेलिंग टूटी. परिणामस्वरूप पुल अवागमन के लिए खतरनाक साबित हो रहा है. इस पुल की ऊंचाई और चौड़ाई बढ़ाना जरूरी है.

बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त

अन्यथा बारिश में नाले में बाढ़ आने पर रास्ता यातायात के लिए बंद हो जाता है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त होता है. इस दौरान इस पुलिया का विधायक दिलीप बोरसे सहित ग्रामीणों ने मुआयना किया. इस दौरान कलवण लोकनिर्माण विभाग के शाखा अभियंता शेखर पाटील को नए पुल का प्रस्ताव बनाने का निर्देश विधायक बोरसे ने दिया.