रेती तस्करों ने राजस्व अधिकारियों का रास्ता रोका

Loading

बुलढाना. खड़कपूर्णा नदी से अवैध रेती उत्खनन कर सरकार का करोड़ों रुपयों का नुकसान कर रहे रेती माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहे राजस्व विभाग के अधिकारियों का रास्ता रोक कर धमकाने का प्रयास रेत माफियाओं द्वारा किए जाने की घटना की निंदा की जा रही है. नायब तहसीलदार विकास राणे और उनका दस्ता दिग्रस स्थित रेती घाट पर रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु वाहन क्र.एमएच-28 सी-6767 से जा रहे थे.

लेकिन एक सफेद बोलेरो गाड़ी क्र.एमएच-28 वी-7844 रास्ते के बीच खड़ी दिखाई दी जिसके कारण अधिकारी कार्रवाई करने घटना स्थल पर नहीं जा सके. इस प्रकरण में देऊलगांव राजा पुलिस थाने में नायब तहसीलदार विकास राणे की शिकायत पर सोनू मांटे के खिलाफ धारा 186 के तहत मामला दर्ज किया गया है.