plantation
File Photo

Loading

  • अपने परिसर में करें विद्यार्थी भी पौधारोपण
  • सादगी से मना पूर्वमंत्री पटेल का जन्मदिन

शिरपुर. दि शिरपुर एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष तथा पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री अमरीश पटेल का जन्मदिन सादगी से मनाया गया. इस मौके पर शिरपुर ग्रीन आर्मी, भूपेशभाई ग्रीन आर्मी व आर. सी. पटेल अभियांत्रिकी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में ‘एक झाड लाडाचं, इस उपक्रम के तहत भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

कोरोना के चलते इस बार नहीं हुआ रक्तदान

कॉलेज ने छात्रों और अभिभावकों से अपने आसपास के क्षेत्रों में खुले स्थानों पर पेड़ लगाने की भी अपील की. कॉलेज की सामाजिक प्रतिबद्धता के प्रति जागरूक, अमरीशभाई पटेल के जन्मदिन पर हर साल एक भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है, जिसमें हर साल 800 से अधिक रक्तदाता भाग लेते हैं और रक्तदान करते हैं.  इस वर्ष कोरोना के प्रकोप के कारण रक्तदान शिविर की बजाय एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अभियान के तहत शहर के नकुल सहदेव कॉलोनी और नगर पालिका के खुले भूखंड पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.बी. पाटिल  उप प्राचार्य, कुलसचिव,  विभाग प्रमुख तथा वरिष्ठ प्राध्यापकों के हाथों  नीम, आवला व अनेक प्रकार के पर्यावरण संवर्धक व निसर्गपूरक 50 से अधिक पौधे का रोपण किया है.

इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जे. बी. पाटिल, उपप्राचार्य डॉ. प्रमोद देवरे,  विभाग प्रमुख प्रा. सुहास शुक्ल, प्रा. डॉ. नितिन पाटिल, प्रा. वी. एस. पाटिल, प्रा. पी. एल सरोदे, प्रा. जी. वी. तपकिरे, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर मिल्केश जैन, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. प्रशांत महाजन महाविद्याल के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित मौजूद थे.