The actual number of known cases of infection from corona may be six times higher: study

Loading

गडचिरोली.  जिले में बीते 24 घंटे में नए 85 कोरोना बधितों पाये गये है। वहीं 62 लोग कोरोनामुक्त हुए। जिससे जिले के सक्रिय कोरोना बाधित संख्या 626 है और कुल बाधितों की संख्या 2375 है कुल 1734 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। वहीं 15 लोगों की अब तक कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।

आज नए रूप से पाए गए 85 बाधितों में गडचिरोली के 34 लोगों का समावेश है। इसमें आईटीआई चौक के पास 2, नवेगाव कॉम्प्लेक्स केल 1, जिला परिषद 2, सोनापुर कॉम्प्लेक्स 1, विवेकानंद नगर 1, चामोर्शी सडक 1, येवली 1, सर्वोदय वार्ड 2, पुलिस कॉम्प्लेक्स 2, गणेश कॉलोनी 1, अयोध्या नगर 1, आरमोरी सडक गड. 1, कारगिल चौक के पास 1, अलंकार टॉकीज के पीछे 1, रेड्डी गोदाम 1, रामनगर 3, शिवाजी वार्ड 1, भगतसिंग वार्ड 1, लांजेडा 2, कैंप एरिया 1, गोकुलनगर 1, मुरखला 1, वसंत स्कूल के पास 1 का समावेश है। अहेरी के 5 लोगों में शहर में 4 व आलापल्ली में 1 बाधित पाया गया। वडसा तहसील में 14 नए बाधित इसमें विसोरा 1, वडसा शहर 11, कुरूड 2 का समावेश है। धानोरा के येरकड में 2 बाधित पाए गए। आरमोरी शहर के 2 लोग बाधित पाए गए। कोरची के 5 लोग इसमें बोटेकसा 2 व शहर के 3 लोग बाधित मिले। कुरखेडा कढोली के 6 लोग कोरोना बाधित पाए गए। चामोर्शी 9 इसमें येणापुर 1, आष्टी 3, अनखोडा 1, मारोडा 1, चामोर्शी 2, व वागदरा 1 बाधित मिला। एटापल्ली शहर के 2 लोग बाधित मिले। भामरागढ के 5 लोग बाधित मिले तथा मुलचेरा गोविंदपुर का 1 कोरोना बाधित पाया गया है। 

जिले में कुल सक्रिय कोरोना बाधितों में से अलग अलग तहसील के 62 लोग कोरोनामुक्त हुए है। इसमें गडचिरोली 33, आरमोरी 2, धानोरा 1, वडसा 17, मुलचेरा 1, एटापल्ली 1 व चामोर्शी 7 लोगों का समावेश है।