Poco X3 Pro स्मार्टफोन भारत में आज देगा दस्तक, शानदार फीचर्स से होगा लैस, इतनी हो सकती है कीमत

    Loading

    चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Poco आज यानी 30 मार्च (30 March) को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च (Poco New Smartphone Launch) करने की तयारी में है। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन Poco X3 Pro है, जिसे लेकर अब तक कई लीक रिपोर्ट्स (Leak Reports) भी सामने आ चुकी है। वहीं इस स्मार्टफोन (Smartphone) का टीज़र भी जारी कर दिया गया है, साथ ही इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट flipkart पर भी लिस्ट किया, जिससे यह पता चलत है कि इस स्मार्टफोन को flipkart से ख़रीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन कई शानदार फीचर्स (Features) से लैस हैं। 

    Poco X3 Pro को भारतीय बाजार (Indian Market)  आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए कंपनी एक वर्चुअल लॉन्चिंग इवेंट आयोजन कर रही है, जिसका स्ट्रीमिंग ग्राहक घर बैठे देख सकते हैं। Poco X3 Pro का लॉन्च लाइव स्ट्रीम (Live Streaming) कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और YouTube चैनल पर देखा जा सकता है।

    Specifications-
    Poco X3 Pro को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है, लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में लांच होने वाला Poco X3 Pro मॉडल कई अलग फीचर्स के साथ पेश होगा। इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 860 प्रोसेसर से लैस है और एंड्राडइ 11 ओएस पर काम करेगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,160mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। 

    Camera-
    फोटोग्राफी के लिए Poco X3 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

    Price-
    लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में Poco X3 Pro स्मार्टफोन 20,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जबकि ग्लोबल मार्केट में इसके 6GB + 128GB मॉडल की कीमत EUR 249 यानी करीब 21,400 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल की कीमत EUR 299 यानी लगभग 25,700 रुपये है। यह स्मार्टफोन Phantom Black, Frost Blue और Metal Bronze कलर ऑप्शन में पेश जाएगा।