Coronavirus, PTI
PTI Photo

    Loading

    नागपुर. महाराष्ट्र (Maharashtra) की उपराजधानी नागपुर (Nagpur) में कोरोना वायरस (Coronavirus) थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह जानलेवा वायरस लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। पिछले 24 घंटे में नागपुर में 75 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गवाई हैं। जबकि छह हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने दी।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले में कुल 6 हजार 194 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें 3 हजार 779 शहर, 2 हजार 408 ग्रामीण और 07 लोग जिले के बाहर के शामिल है। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 09 हजार 043 हो गई है।

    वहीं पिछले 24 घंटे में जिले में 75 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिसमें से 37 शहर, 31 ग्रामीण और 07 मृतक जिले के बाहर के हैं। जिले में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 6 हजार 109 हो गई है।बता दें कि नागपुर जिले में गुरुवार को कोरोना के 5 हजार 813 मामले सामने आए थे। जबकि 74 लोगों की मौत हुई थी।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में पिछले 24 घंटे में 5 हजार 894 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। जिले में अब तक कुल 2 लाख 38 हजार 599 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल जिले में 64 हजार 335 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। जिसमें 39 हजार 517 लोग शहर और 24 हजार 818 लोग ग्रामीण के शामिल है।

    विदर्भ के अन्य जिलों में भी कोरोना कहर

    वहीं विदर्भ के अन्य जिलों की बात करे तो पिछले 24 घंटे में भंडारा जिले में 1 हजार 393 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 35 हजार 115 हो गई है। जिले में पिछले 24 घंटे में 16 लोगों ने अपनी जान गवाई हैं।

    पिछले 24 घंटे में गडचिरोली जिले में कोरोना संक्रमण के 434 नए मामले और 11 मौतें दर्ज की गई है। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 14 हजार 019 हो गया है।

    अमरावती में 680 नए मामले दर्ज किए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 55 हजार 177 हो गई। जिले में आज तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं अकोल में 375 लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है और पांच लोगों ने अपनी जान गवाई है। यहां संक्रमितों कुल संख्या बढ़कर 32 हजार 546 हो गई है।