Vaccine
Representative Image

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान की रफ्तार मंगलवार को धीमी पड़ सकती है। टीकों की कमी के चलते मंगलवार को मुंबई (Mumbai) में टीकाकरण के लिए केवल 58 राज्य और बीएमसी (BMC) संचालित केंद्र में ही वैक्सीनेशन के लिए शुरू हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीएमसी ने कहा है कि, 50 प्रतिशत खुराक ऑनलाइन अपॉइंटमेंट वाले लोगों को दी जाएगी, जबकि बाकी का उपयोग उन लोगों के लिए किया जाएगा जो वॉक-इन पंजीकरण का विकल्प चुनते हैं।

    ऐसे में प्रत्येक वैक्सीनेशन केंद्र को केवल 100 वैक्सीन खुराक दी गई हैं। वैसे मुंबई में बीएमसी और राज्य सरकार द्वारा संचालित 309 टीकाकरण केंद्र हैं, लेकिन सीमित स्टॉक के चलते आज केवल 58 केंद्र ही चालू हैं। एक अधिकारी ने बताया है कि, सोमवार को मुंबई में 25,000 डोज़ मौजूद थे, अब बुधवार तक वैक्सीन का और स्टॉक शहर में पहुंचने की उम्मीद है 

    बता दें कि, मुंबई में सोमवार को 76,016 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई थी। शहर में अब तक 65.24 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।