Hinganghat BJP, OBC

    Loading

    हिंगनघाट (सं). ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चा ने आंदोलन छेड़ दिया है़  पूरे राज्य में आंदोलन किया गया़  इस तर्ज पर हिंगनघाट में भी विधायक समीर कुणावार के नेतृत्व में धरना दिया गया़  साथ ही उपविभागीय अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को मांगों का ज्ञापन भेजा गया़  पूर्व ऊर्जा मंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले के नेतृत्व में पूरे महाराष्ट्र में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को लेकेर आंदोलन चल रहा है़ ओबीसी का आरक्षण रद्द करके इस समुदाय पर अन्याय किया गया है़  इस आरक्षण पर तत्काल अमल करते हुए महाराष्ट्र में ओबीसी समाज को न्याय दिलाने की मांग भाजपा ने की है.  

    विधायक कुणावार ने किया नेतृत्व 

    आगामी दिनों में होने जा रहे स्थानीय संस्था के चुनाव में ओबीसी का आरक्षण कायम रखे जाने की मांग को लेकर धरना आंदोलन किया गया़  आंदोलन की अगुवाई विधायक कुणावार ने की़  आंदोलन में वर्धा जिला महामंत्री किशोर दिघे, नगराध्यक्ष प्रेम बसंतांनी, जिप पूर्व अध्यक्ष नितिन मडावी, भाजयुमो के प्रदेश सचिव अंकुश ठाकुर, पंचायत समिति सभापति शारदा आंबटकर, समुद्रपुर पंस सभापति सुरेखा टिपले, पंस के पूर्व सभापति गंगाधर कोल्हे, हिंगनघाट तहसील अध्यक्ष आकाश पोहाणे, संजय डेहणे, आशीष पर्बत आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.  

    CM के नाम भेजा मांगों का ज्ञापन 

    सुबह 11 बजे मोर्चा भाजपा के जनसंपर्क कार्यालय से निकलकर प्रमुख मार्ग से होते हुए उपविभागीय अधिकारी कार्यालय पर पहुंचा़  वहां राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निषेध जताया गया़  उपविभागीय अधिकारी शिल्पा सोनाले के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया़  आंदोलन में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए थे.