Farmer Suicide in Wardha
File Photo

    Loading

    आष्टी शहीद (सं). मौसम की बेरूखी के कारण खेत में निरंतर निर्माण हुई अकालजन्य परिस्थिति से आर्थिक संकट में फंसे युवा किसान ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली़ मृतक काजीपुरा निवासी रुमानद्दीन इजाजोद्दीन काजी(22) बताया गया. दो वर्ष पूर्व पिता के गुजर जाने के बाद मृतक रुमानद्दीन पर ही परिवार की संपूर्ण जिम्मेदारी थी.

    नरसिंगपुर परिक्षेत्र में उसने तीन एकड़ क्षेत्र में सोयाबीन की बुआई की थी़ किंतु पिछले महीने निरंतर हुई बारिश के कारण सोयाबीन की फसल पूर्णत: चौपट हो गई थी़ किसान ने खेत से कुछ ही दिन पूर्व सोयाबीन निकाला, जिसमें उसे मात्र डेढ क्विंटल ही सोयाबीन का उत्पन्न हुआ.

    खेती में उसे 1 लाख रुपयों तक खर्चा आया था़ लागत खर्च नहीं निकलने से निजी तथा बैंक से उठाया कर्ज कैसे चुकाना, यह चिंता किसान को सता रही थी़ इस दौरान नरसिंगपुर परिक्षेत्र स्थित खेत के कुएं में सोमवार की सुबह रुमानद्दीन का शव तैरते दिखाई दिया़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है़ आगे की जांच आष्टी पुलिस कर रही है.