bihar-bjp-leader-gajendra-jha-reward-11-lakh-who-chops-tongue-jitan-ram-manjhi-abusive-rant-brahmins
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बिहार (Bihar) के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Majhi) की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये देने का ऐलान बीजेपी नेता गजेंद्र झा (Gajendra Jha) ने किया था। अब खबर आई है कि पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। साथ ही उनसे 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा है। 

    ज्ञात हो कि जीतन राम मांझी द्वारा ब्राह्मणों को लेकर दिए गए विवादित बयान पर गजेंद्र झा ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। साथ ही कहा था कि ब्राह्मण जब जाग जाएगा तो उन्हें भागने के लिए जमीन भी कम पड़ेगी। उन्होंने आगे घोषणा करते हुए कहा कि अगर कोई ब्राह्मण का बेटा मांझी की जीभ काटकर उनके सामने रखेगा तो उसे इनाम के रूप में 11 लाख रुपये भी दिए जाएंगे।

    गजेंद्र ने यह भी कहा था कि जो शख्स ऐसा करेगा उसका जीवन भर भरण पोषण उनकी तरह से किया जाएगा। भाजपा नेता के इस बयान पर विवाद बढ़ने के बाद पार्टी ने तत्काल एक्शन लेने का मन बनाया और उन्हें निष्कासित कर दिया। साथ ही 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है।