Loading

    •  2 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 
    • 432 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

    बुलढाना: बुलढाना में 23 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि हो गई है. 2 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. इसी तरह जिले में 432 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिले में गुरुवार 6 जनवरी को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 456 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में लैब टेस्ट में 16 मरीज पाजिटिव व रैपिड टेस्ट में 7 मरीज पाजिटिव के साथ कुल 23 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की पाजिटिव व 432 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. संक्रमित मरीजों में बुलढाना, खामगांव, मलकापुर, शेगांव, मेहकर, मोताला व दे. राजा शहर व तहसील के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 87,721 तक पहुंच गई है.

    54 मरीजों पर उपचार शुरू

    अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 87,721 तक पहुंच गई है. अब तक 86,991 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 676 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 33 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.