omicron
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली: देश (India) में ओमीक्रोन संक्रमितों (Omicron Updates) की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना का नया वेरिएंट अब तक कई राज्यों में फैल चुका है। इस बीच केरल (Kerala) में ओमीक्रोन (Kerala Omicron Updates) का खतरा और भी बढ़ गया है। राज्य में 59 और ओमीक्रोन के मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कुल ओमीक्रोन मामलों की संख्या बढ़कर 480 हो गई है

    केरल स्वास्थ्य विभाग के हवाले से एएनआई बताया कि, केरल में 59 और ओमीक्रोन केस की पुष्टि हुई है। आज 59 मामलों में से 42 कम जोखिम वाले देशों से हैं जबकि 5 उच्च जोखिम वाले देशों से और 9 संपर्क के माध्यम से, और 3 अन्य राज्यों से हैं। राज्य में अब कुल ओमीक्रोन मामलों की संख्या बढ़कर 480 हो गई है।

    बता दें कि, गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के, 236 दिनों में सबसे अधिक 2,47,417 नए मामले आए हैं जिनमें ओमीक्रोन स्वरूप के 5,488 मामले शामिल हैं। इसके साथ ही महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,63,17,927 हो गयी है।

    आंकड़ों के अनुसार, देश में ओमीक्रोन स्वरूप के एक दिन में 620 मामले आए जो अब तक सर्वाधिक मामले हैं और इसी के साथ ही कोरोना वायरस के इस स्वरूप के मामले बढ़कर 5,488 हो गए हैं। इनमें से 2,162 लोग स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं।