u19-world-cup-england-pakistan-cruise-to-quarterfinals-bangladesh-bounce-back-with-win

प्रेस्ट ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखी।

    Loading

    बासेटेरे (सेंट कीट्स), कप्तान टॉम प्रेस्ट (Tom Prest) के नाबाद 154 रन की मदद से पूर्व चैंपियन इंग्लैंड ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 189 रन से करारी शिकस्त देकर अंडर-19 विश्व कप (U19 World Cup) सुपर लीग क्वार्टर फाइनल (Quarterfinals) में अपनी जगह सुनिश्चित की। प्रेस्ट ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखी। उन्होंने 119 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके और चार छक्के लगाये। उनके अलावा जैकब बेथेल ने 62, विलियम लक्सटन ने 47 और जार्ज थामस ने 41 रन का योगदान दिया जिससे इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 362 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

    इसके बाद इंग्लैंड (England) के गेंदबाजों ने लेग स्पिनर रेहान अहमद (30 रन देकर चार विकेट) की अगुवाई में अनुशासित गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए यूएई को 38.2 ओवर में 173 रन पर आउट कर दिया। यूएई की तरफ से सातवें नंबर के बल्लेबाज अली नासिर ने सर्वाधिक 54 रन बनाये। उधर टारोबा में पाकिस्तान (Pakistan) ने अफगानिस्तान को 24 रन से हराकर सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

    ग्रुप सी के इस मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को नौ विकेट पर 239 रन ही बनाने दिये लेकिन उसके बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाये और उसकी टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 215 रन ही बना पायी। अफगानिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों बिलाल सईदी (81 गेंदों पर 42), नांगेलिया खरोटे (32 गेंदों पर 12) और अल्लाह नूर (49 गेंदों पर 28) ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की जिसका टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा।

    एजाज अहमद अहमदजई ने 39 और नूर अहमद ने 18 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 29 रन बनाकर स्थिति संभालने की कोशिश की लेकिन वे हार का अंतर ही कम कर पाये। अवैश अली ने पाकिस्तान की तरफ से 36 रन देकर तीन विकेट लिये। इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल फसीह ने सर्वाधिक 68 रन बनाये जबकि मोहम्मद शहजाद ने 43, माज सदाकत ने नाबाद 42 और कप्तान कासिम अकरम ने नाबाद 38 रन का योगदान दिया।

    अफगानिस्तान के लिये इजहारतुल्लाह नावीद ने तीन जबकि नूर अहमद और नावीद जादरान ने दो – दो विकेट लिये। बासेटेरे के कोनारी स्पोर्ट्स क्लब में खेले गये मैच में मौजूदा चैंपियन बांग्लादेश ने कनाडा को आठ विकेट से हराकर वापसी की। ऑफ स्पिनर एसएम मेहरोब और तेज गेंदबाज रिपन मंडल ने चार – चार विकेट लिये जिससे बांग्लादेश ने ग्रुप ए के इस मैच में कनाडा को 136 रन ढेर कर दिया।

    कनाडा की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज अनूप चीमा ने 117 गेंदों पर 63 रन बनाये। बांग्लादेश ने 30.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करके आसान जीत दर्ज की। उसकी तरफ से इफ्तिखार हुसैन ने 61 जबकि प्रणतीक नवरोज ने 33 और आइच मोल्लाह ने नाबाद 20 रन बनाये। (एजेंसी)