Telangana's health officer claims, said- third wave of corona is over in the state
File

    Loading

    ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 1,079 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,99,961 हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा महामारी से आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11,759 तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि संक्रमण और मौत के ये मामले शुक्रवार को सामने आए।

    ठाणे में कोविड-19 मृत्युदर 1.67 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 1,61,552 और मृतकों की संख्या 3,369 है। 

    वहीं शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Maharashtra Corona Updates) के 24,948 नए मामले सामने आए जिनमें 110 ओमीक्रोन स्वरूप के मामले थे। राज्य में गुरूवार को 25,425 कोरोना के नए मामले सामने आए थे और 42 मरीजों की जान चली गयी थी। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि अबतक तक राज्य में 76,55,554 मामले सामने आ चुके हैं।

    शुक्रवार को 103 मरीजों की जान चले जाने से मृतक आंकड़ा 1,42,461 पर पहुंच गया। उन्होंने बताया कि संक्रमण से मृत्यु दर 1.86 फीसद है।