BJP का महाराष्ट्र बचाओ आंदोलन, लोगों की समस्याओं की ओर किया ध्यानाकर्षण

Loading

चंद्रपुर. कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन के बाद बढ़ रही लोगों की समस्याओं की ओर राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण करने भाजपा की ओर से महाराष्ट्र बचाओ आंदोलन किया गया. पार्टी ने कहा कि पिछले 2-3 महीनों में जनता के हितों की कई मांगें सरकार के सामने रखी जा रही हैं. किंतु सरकार ने इन मांगों को नजरअंदाज किया है. पुलिस, नर्सेस, सफाई कर्मचारी, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी सेविका व अन्य कोरोना योद्धाओं को बीमा सुरक्षा देने, किसानों को सहायता देने की मांग भाजपा ने की.

मुनगंटीवार ने सरकार को घेरा
शहर के गिरनार चौक के भाजपा जनसंपर्क कार्यालय के सामने आंदोलन किया गया. पूर्व वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उसकी कार्यप्रणाली की निंदा की. इस समय सोशन डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. निषेध में फलक दिखाए गए. आंदोलन में उपमहापौर राहुल पावड़े, वसंत देशमुख, संदीप आवारी, डा. मंगेश गुलवाड़े, प्रकाश धारणे आदि शामिल हुए.

राज्य में निष्क्रिय सरकार : अहीर
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि राज्य में निष्क्रिय आघाड़ी की सरकार है. आंदोलन में विजय राऊत, खुशाल बोन्डे, राजू येले, राजू घरोटे, विकास खटी, गंगाधर कुंटावर, राजू कागदेलवार, दयालाल कनाके, पूनम तिवारी आदि शामिल हुए.

जिले में जगह-जगह हुआ प्रदर्शन
ब्रम्हपुरी में पूर्व विधायक प्रा. अतुल देशकर के नेतृत्व में 9 चौराहों व तहसील के 51 बूथ पर प्रदर्शन किए गए. कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े, मास्क व हात में फीता बांधकर आधा घंटा मूक आंदोलन किया. पोंभूर्णा में गजानन गोरटिवार, अल्का आत्राम, श्वेता वनकर अजीत मगंलगिरीवार, भद्रावती में चंद्रकांत पाटिल के नेतृत्व में प्रशांत खरे, नरेश बोरसरे, आशीष पोटे, रवि सहारे, शंकरपुर के भवानी चौक में अविनाश बोरोकर, अनिल शेंडे, प्रफुल डांगे, गोकुल सावरकर, कंनु बघेल, जगदीश श्रीरामे, घुग्घुस में पूर्व जिप अध्यक्ष देवराव भोंगले के नेतृत्व में सरपंच संतोष नुने, पुंडलिक उरकुड़े, दिलीप कांबले, शहराध्यक्ष विवेक बोढे, जिप महिला व बाल कल्याण सभापति नितु चौधरी, पंस उपसभापति निरीक्षण तांड्रा, ग्रापं सदस्य राजकुमार गोडसेलवार आदि ने आंदोलन किया.