गडचिरोली लोकसभा चुनाव 2024 (फाइल फोटो)
गडचिरोली लोकसभा चुनाव 2024 (फाइल फोटो)

    Loading

    गोवा : गोवा में बुधवार को 186 पंचायत निकायों (Panchayat Election) के लिए मतदान हो रहा है, जिसमें 5,000 से अधिक उम्मीदवार (Candidates) मैदान में हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान (Voting) सुबह आठ बजे शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। 

    राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के 1,464 वार्ड में कम से कम 5,038 उम्मीदवार मैदान में हैं। विभिन्न ग्राम पंचायतों से कुल 64 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं, जिनमें से 41 उत्तरी गोवा से और 23 दक्षिण गोवा से हैं। उन्होंने बताया कि उत्तरी गोवा जिले में 97 पंचायत हैं, जहां 2,667 उम्मीदवार और दक्षिण गोवा जिले में 89 पंचायत हैं जिसमें 2,371 उम्मीदवार मैदान में हैं। 

    आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा में क्रमश: 3,85,867 और 4,11,153 मतदाता हैं। प्रशासन ने पूरे राज्य में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू की है और मंगलवार के बाद अब बुधवार को भी शराबबंदी लागू है। (एजेंसी)