Nagpur ZP

    Loading

    • जांच कमेटी को हो रही परेशानी

    नागपुर. जिला परिषद शिक्षा विभाग पारशिवनी पंचायत समिति के तहत कार्यरत एक महिला लिपिक नेवारे ने मृत पेंशनधारकों के बोगस लाइफ सर्टिफिकेट के जरिए उनकी पेंशन को चालू रखा और अपने रिश्तेदारों के बैंक खातों के जरिए करोड़ों रुपये हड़प लिए. हर महीने वह 5 लाख रुपये की हेराफेरी कर रही थी यह प्राथमिक जांच में सामने आया है.

    मामला उजागर होते ही सीईओ ने उसे निलंबित कर 3 सदस्यीय कमेटी जांच के लिए गठित कर दी है. शुक्रवार के बाद सोमवार को फिर जांच समिति पारशिवनी गई थी लेकिन उसे अनेक पेंशनधारकों की फाइलें ही नहीं मिलीं. संदेह है कि अपनी धोखाधड़ी पकड़े जाने की भनक लगते ही उसने फाइलों को गायब कर दिया.

    सूत्र ने बताया कि जो फाइलें नहीं मिली हैं उन्हें जिप मुख्यालय में भी खोजा जाएगा. घोटाला उजागर होने के बाद यह भी सामने आया कि नेवारे ने अपने मृत पति, रिश्तेदारों के 6 बैंक खातों में मृत पेंशनधारकों की पेंशन की रकम जमा करवा रही थी. सीईओ ने संबंधित बैंकों को ये खाते फ्रिज करने के लिए पत्र लिखा है. फिलहाल तो चर्चा है कि फाइलें गायब होने के कारण समिति को जांच करने में दिक्कतें आ रही हैं.