परदेशी मेहमान कोरोना से रहें सावधान: कमांडेंट पाटिल

Loading

शिंदखेड़ा में कोरोना महामारी पर व्याख्यान

शिंदखेड़ा. नगर में कोरोना वैश्विक महामारी पर एसआरपी कमांडेंट सजंय पाटील का व्यख्यान आयोजित किया गया था. इस मौके पर उन्होंने उपस्थित नागरिकों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि कोरोना परदेशी मेहमान होने से उसे पास न आने दें.सावधानी बरतें इसे नजदीक  लाना महंगा पड़ सकता है.सावधान रहने की आवश्यकता है.अपने मंत्रमुग्ध व्याख्यान से उन्होंने इस महामारी से बचाव के विविध उपाय बताये. महामारी विषय पर जनजागृति व्याख्यान  किया.

शिंदखेड़ा में एक भी मरीज नहीं

शिंदखेडा शहर में एक भी कोरोना मरीज नहीं है. यह केवल पुलिस, तहसील एवं नगर पंचायत  प्रशासन द्वारा किये अथक परिश्रम का ही फल है. इसलिये प्रशासन का विशेष आभार मानें. इस प्रसंग पर राज्य पुलिस आरक्षित दल की ओर से निशुल्क रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने वाली होमियोंपैथिक  दवा बांटी गई.  कार्यक्रम में नगर पंचायत दल नेता सुनील चौधरी ने पांच सौ मास्क का निशुल्क वितरण किया.

लक्ष्मी नारायण कॉलोनी के कार्यक्रम में पंचायत समिति पूर्व सभापति प्रा.सुरेश देसले, पुलिस निरीक्षक दुर्गेश तिवारी, विरोधी दलनेता  सुनील चौधरी, पार्षद उदय देसले, दीपक चौधरी,प्रा.उमेश चौधरी पत्रकार संघके प्रा.दीपक माली तो रथगली के कार्यक्रम में नगर पंचायत गुटनेता अनिल वानखेड़े, प्रवीण पारख, सुमित जैन, गोटन चौधरी, मंगा नाना चौधरी आदि उपस्थित थे. उक्त कार्यक्रम के लिए तेली समाज युवक आघाड़ी के प्रदेश उपाध्यक्ष व शिरपुर नगर परिषद के पार्षद श्यामकांत ईशी का सहयोग मिला.