File Photo
File Photo

    Loading

    • पुसद शहर के  डि.बी दस्ते की कार्यवाही 

    पुसद. शहर पुलिस थाना के क्षेत्र में काकडदाती ग्रामपंचायत सीमा  युवक के  पास एक देश बनावटी कट्टा व एक जींदा काडतूस होने की जानकारी डीबी दस्ते को मिली. उस जानकारी के अधार पर  शहर डीबी दस्ते ने कार्यवाही कर देशी कट्टे समेत युवक को गिरफ्तार किया. काकडदाती निवासी सुरज विलास नरवाडे(21) ऐसा गिरफ्तार किए युवक का नाम है.

    पुसद शहर में दिन ब दिन देशी कट्टा से अपराध करने की घटनाए बढी है.  ऐसे में दो दिन पहले नियुक्त हूए थानेदार शंकर पांचाल ने पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को सुचना कर अपराध पर कडी नजर रखने की दिशा निर्देश दिया. ऐसे में पुलिस थाना के डीबी दस्ते को काकडदाती में निवास करनेवाले सुरज नरवाडे को सांडवा मांडवा रोड है ओर उसके पास एक देशी बनावट का देशी कट्टा है ऐसी जानकारी पुलिस को मिली. उस जानकारी के अधार पर डीबी दस्ते ने जाल बिछाकर साडवा मांडवा रोड पर छोपा डाला.

    इस समय सुरज रोड से घूम रहा था. पुलिस ने उसे पुछताछ के लिए कब्जे में लिया. पुलिस ने जब उसकी तलाशी की तब 20 हजार किमत का  एक देशी कट्टा एक जींदा काडतुस जप्त किया. यह कार्यवाही पुलिस अधिक्षक डॉ. पवन बन्सोड, अप्पर पुलिस अधिक्षक पियुष जगताप, सहाय्यक पुलिस अधिक्षक तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी पंकज अतुलकर, थानेदार शंकर पांचाल के मार्गदर्शन में  डीबी दस्ता प्रमुख पुलिस उपनिरिक्षक अनिल सावले, हेड कॉन्स्टेबल प्रफुल इंगोले, पुलिस नाईक गिरीष बेंद्रे, शुध्दोधन भगत, आकाश बाबुलकर, वैजनाथ पवार ने की.