Know the ground in which KKR vs PBKS battle today, how is the mood of the pitch there, and who won how many matches in IPL

Loading

आज कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में शाम 7:30 बजे KKR vs PBKS संग्राम होगा। इस ताज़ा सीजन में इन दोनों टीमों के बीच यह दूसरी भिड़ंत होगी। 

गौरतलब है कि 1 अप्रैल को मोहाली में खेले गए इन दोनों टीमों ने बीच KKR vs PBKS IPL 2023 Mohali हुई पहली भिड़ंत में PBKS ने KKR को DLS Method से 7 रनों से हराया था। 

ज़ाहिर है आज KKR के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana Captain KKR) अपनी टीम के साथ PBKS को अपने होम ग्राउंड में धूल चटाने के लिए जान झोंक देंगे। 

आइए जानें KKR vs PBKS के बीच IPL के इतिहास में अब तक खेले गए मैचों के। Head To Head आंकड़े

IPL का इतिहास इस बात की तस्दीक करता है कि KKR vs PBKS कुल 31 मुकाबले हुए हैं। जिसमें सिर्फ़ 11 मैचों में PBKS को जीत मिली, जबकि KKR ne 20 मैचों में बाज़ी मारी है। पिछले आंकड़ों के हिसाब से भले ही KKR का पलड़ा भारी नज़र आए, पर इस IPL 2023 के ताज़ा सीजन में PBKS की टीम KKR के मुकाबले ज्यादा मजबूत नज़र आ रही है। 

गौरतलब है कि IPL 2023 के ताज़ा सीजन के Points Table में पंजाब किंग्स ने अब तक खेले कुल 10 मैचों में 5 जीत और 5 हार के साथ 10 प्वाइंट्स के साथ 7वें पायदान पर है। जबकि, कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन में अब तक खेले कुल 10 मैचों में 4 जीत और 6 हार साथ 8 प्वाइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है। यानी, IPL 2023 में फिलहाल PBKS की टीम KKR के मुकाबले ज़्यादा दमदार रही है। PBKS ने KKR को पिछले मैच में शिकस्त भी दी है।

दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नाम-

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders KKR IPL 2023 Team)

नितीश राणा (Nitish Rana Captain), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, नारायण जगदीसन, वैभव अरोरा, सुयश शर्मा , डेविड वाइज, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह, लिटन दास, जेसन रॉय। 

पंजाब किंग्स (Punjab Kings PBKS IPL 2023 Team)

शिखर धवन (Shikhar Dhawan Captain), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, गुरनूर सिंह, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर , सैम कर्रन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, शिवम सिंह और मोहित राठे।

-विनय कुमार