WFI President Brij Bhushan Sharan Singh
File Pic: बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह

Loading

नई दिल्ली: आज यानी 18 अप्रैल गुरूवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने महिला पहलवानों द्वारा दायर यौन उत्पीड़न मामले में BJP सांसद और पूर्व WFI अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने के आदेश को फिलहाल टाल दिया है। वहीँ कोर्ट अब इस मामले में अगली सुनवाई आगामी 26 अप्रैल को करेगी।

दरअसल बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर आरोप तय करने और आगे की जांच के लिए नए सिरे से आवेदन दायर किया था, जिसमें उन्होंने यह भी दावा किया था कि घटना वाले दिन वह भारत में थे ही नहीं। दरअसल बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली पुलिस को घटना की कथित तारीख 7 सितंबर, 2022 को WFI कार्यालय में उनकी उपस्थिति के संबंध में जांच करने का निर्देश देने की मांग की है। इस बाबत कोर्ट ने ब्रजभूषण शरण सिंह की अर्जी पर अपना आदेश फिलहाल सुरक्षित रख लिया है।मामले में अगली सुनवाई आगामी 26 अप्रैल को है।

जानकारी दें कि, BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ”इलेक्शन मोड” में भी आ गए हैं। हालांकि महिला पहलवानों द्वारा यौन शोषण के आरोप लगने के बाद उनकी लगातार किरकिरी बनी हुई है। इससे इतर स्थानीय स्तर पर एक बड़ा तबका आज भी उन्हें ही अपना ”नेता” मानता है।