Whatsapp को टक्कर देने मार्केट में आ गया है RCS, फ्री में करें कम्यूनिकेट

Loading

नवभारत डिजीटटल डेस्क: वाट्सएप Whatsapp को टक्कर देने के लिए कम्यूनिकेट करने का एक नया प्लेटफॉर्म आ गया है। इसकी तुलना ऐपल के iMessage से की जा रही है। कई रिपोर्ट में कहा जा रहा है Rich Communication Services (RCS) से SMS और Whatsapp को कड़ी टक्कर दे सकता है। ये काफी अलग तरह की सर्विस बताई जा रही, RCS को Google की तरफ से मार्केट में लॉन्च किया गया है।

ऐसे करता है काम

RCS का सीधा तरीका है कि आप इसकी मदद से किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं साथ ही इसमें इमोजी और मल्टीमीडिया का भी यूज किया जा सकता है। आमतौर पर SMS भेजने के लिए Cellular की जरूरत होती है, लेकिन इसके लिए किसी की जरूरत नहीं है। ये दोनों ही तरीके से काम करता है।

ग्रुप चैट और डाक्यूमेंट्स शेयरिंग की भी सुविधा

इंटरनेट की मदद से भी आप इसमें मैसेज भेज सकते हैं और इंटरनेट की गैरमौजूदगी में ये Cellular पर शिफ्ट हो जाएगा। RCS पर आप चैटिंग करेंगे तो सामने वाले यूजर को टाइपिंग (Typing) भी शो करेगा। साथ ही मैसेज पढ़ने के बाद यूजर को Read भी नजर आएगा। अभी ये ज्यादातर Android Device पर उपलब्ध भी है। यही नहीं RCS पर ग्रुप चैट और डाक्यूमेंट्स भी शेयर कर सकते हैं।