Balasaheb Thorat

    Loading

    अहमदनगर. विगत 1 साल से मानव जाति पर कोरोना (Corona) महामारी का भयंकर संकट आया है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना पर लगाम कसने के लिए महाविकास आघाडी सरकार ने सालभर अच्छा काम किया। लेकिन लाकडाउन (Lockdown) में शिथिलता के बाद अनेक लोगों की लापरवाही के कारण फिर से कोरोना महामारी का संक्रमण बढता दिखाई दे रहा है।

    इन बातों के मद्देनजर कोरोना का संकट खत्म नहीं हुआ है। यह बात ध्यान में रखकर हर नागरिक को सावधानी बरतनी जरूरी है। ऐसी अपील राज्य के राजस्वमंत्री बालासाहब थोरात (Balasaheb Thorat) ने की है।

    अपने साथ परिवार की चिंता करें लोग

     थोरात ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना पर रोक लगाने में कामयाबी मिली है। कोरोना का टीकाकरण भी जोरों पर है। लेकिन लाकडाउन के कठिन नियमों में थोडी ढील देने के बाद लोगों में लापरवाही दिखाई दे रही है। शादी-विवाह जैसे सार्वजनिक कार्यक्रम,बाजार में होनेवाली लोगों की भारी भीड़ चिंता का विषय बनगई है। कोरोना महामारी का संक्रमण फिर से बढने के मद्देनजर नागरिकों को स्वयं के साथ अपने परिवार के स्वास्थ्य को लेकर अधिक सावधानी बरतना जरुरी है। ऐसा आवाहन राजस्वमंत्री बालासाहब थोरात ने किया है।