3 more deaths from Corona, 70 dead

Loading

अमरावती. शहर व जिले में कोरोना कहर बेकाबु हो रहा है. सोमवार को और 3 कोरोना रोगियों की मौत हुई है. जिससे मृतकों की संख्या बढकर 70 हो गई है. अब तक जिले में कुल 2531 कोरोना रोगी मिले है, जिसमें से 1747 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए. जिले में अब तक कुल 34039 लोगों की जांच हुई है, जिसमें से 20273 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

मोर्शी में महिला की मौत
जिला कोविड अस्पताल में इलाज ले रहे और 3 कोरोना रोगियों की मौत हो गई है. जिसमें मोर्शी निवासी 48 वर्षीय महिला, पठान चौक निवासी 70 वर्षीय महिला तथा साई नगर निवासी 79 वर्षीय पुरुष का समावेश है. जिससे मृतकों की संख्या 70 हो गई है.

मंगलवार को 67 पॉजिटिव 
मंगलवार की देर शाम 5 बजे एक साथ कुल 67 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. रोजाना 50 से अधिक मरीज सामने आने लगे है, जिससे जिलवासियों की धडकने दिन ब दिन बढने लगी है. संक्रमण पर अंकुश लगाने में प्रशासन पूरी तरह असफल साबित हो रहा है 

गंगाधर राणा को सांस लेने में दिक्कत
विधायक रवि राणा के पिता गंगाधर राणा (72)  व मां सवित्रीदेवी राणा (70) को वोकार्ट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. गंगाधर राणा को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. जबकि सावित्रीदेवी की हालत स्थिर है. विधायक राणा खुद नागपुर में उपस्थित रहकर उनकी देखभाल कर रहे है. उनका बेटा रणवीर (4) को बुखार खांसी है. उनके परिवार के अन्य बाधित सदस्यों की स्थिति स्थिर है. सांसद नवनीत राणा सभी सदस्यों की देखभाल कर रही है. संपूर्ण राणा परिवार होम आयसोलेशन में है.