https://www.enavabharat.com/state/maharashtra/farm-laws-repealed-pm-modi-decided-to-withdraw-three-new-agricultural-laws-shiv-sena-ncp-reacts-to-centers-decision-455426/
Representative Photo

Loading

अमरावती. विधान परिषद की अमरावती विभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की एक सीट के लिए मंगलवार 1 दिसंबर को मतदान होगा. जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है. संभाग के पांच जिलों के कुल 35,622 शिक्षक मतदाता सुबह 8 से 5 शाम बजे तक 77 केंद्रों पर वोटिंग करेंगे. जिनमें 26 हजार 60 पुरूष तथा 9 हजार 562 महिला मतदाता शामिल है. चुनावी मैदान में कुल 27 उम्मीदवार मैदान में है.

जिले के मतदान केंद्रों के लिए विभिन्न दलों को सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर स्थित बैडमिंटन हाल से चुनाव सामग्री देकर रवाना किया गयस. सभी दलों को अपनी जिम्मेदारी समझकर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने के आदेश चुनाव निर्णय अधिकारी तथा संभागीय आयुक्त पीयूष सिंह ने दिए हैं. 

खिचड़ी मुकाबला

चुनावी मैदान में कुल 27 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे है. जिनमें से महाविकास आघाडी के प्रा. श्रीकांत देशपांडे, शिक्षक आघाडी के शेखर भोयर, भाजपा के डा. नितीन धांडे, शिक्षक भारती दिलीप निंभोरकर, विमाशी के प्रकाश कालबांडे तथा संगीता शिंदे के बीच खिचड़ी मुकाबला माना जा रहा है. अन्य प्रत्याशियों में आलम तनवीर,  प्रा. अनिल काले, अभिजित देशमुख, अरविंद तट्टे, डा. अविनाश बोर्डे, आसोले वासुदेव, उपेंद्र पाटील, सतीश काले, निलेश गावंडे, महेश डवरे, दिपंकर तेलगोटे, प्रा. डा.प्रवीण विधले, राजकुमार बोनकिले, डा. मुश्ताक अहेमद रहेमान शाह, विनोद मेश्राम, मोहम्मद शकील, शरदचंद्र हिंगे, श्रीकृष्ण ठाकरे, किरण सरनाईक, विकास सावरकर, सुनील पवार आदि शामिल है.

संभाग में 77 मतदान केंद्र

संभाग के पांच जिलों में कुल 77 मतदान केंद्र है. जिनमें अमरावती जिले में 25, अकोला में 12, वाशिम में 7, बुलढाना में 14 तथा यवतमाल जिले में 19 मतदान केंद्र है. अमरावती जिले में धारणी में तहसील कार्यालय, चिखलदरा में तहसील कार्यालय, दर्यापुर में तहसील कार्यालय, अंजनगाव सुर्जी में तहसील कार्यालय, अचलपुर में तहसील कार्यालय व उपविभागीय कार्यालय, चांदुर बाजार में तहसील कार्यालय, भातकुली में उपविभागीय कार्यालय व तहसील कार्यालय, शहर में गणेशदास राठी हायस्कुल कक्ष क्रमांक 4, जिप ऊर्दू लड़कियों की शाला कक्ष क्र. 2, 3, 4, कैम्प स्थित जिप लडकियों की शाला में कक्ष क्र.2, 3 व 4, गोल्डन किड्स इंग्लीश स्कूल कक्ष क्र. 6, 7 व 8, मोर्शी में तहसील कार्यालय, वरुड में तहसील कार्यालय, तिवसा में तहसील कार्यालय, नांदगाव खंडेश्वर में तहसील कार्यालय, चांदुर रेल्वे में तहसील कार्यालय, धामणगांव रेल्वे में तहसील कार्यालय मतदान केंद्र है.  

मतदान केंद्र पर वीडियोग्राफी 

प्रत्येक मतदान केंद्र पर वीडियोग्राफी और वेबकास्टिंग की जाएगी. मतदाताओं को जानकारी प्रदान करने के लिए प्रत्येक केंद्र पर एक मतदाता सहायता कक्ष स्थापित किया गया है. इससे मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम खोजने में मदद मिलेगी. इसी तरह, कोरोना संदिग्धों के लिए एक आयसोलेशन कक्ष भी स्थापित किया गया है. मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद चुनाव सामग्री संकलन भी विकेंद्रीकृत पध्दति से किया जाएगा. मतदान केंद्र की सामग्री पहले जिला स्तर पर सुरक्षा कक्ष में जमा की जाएगी. जिला स्तर पर सभी मतदान केंद्रों से सामग्री एकत्र किए जाने के बाद, इसे विलास नगर के सरकारी अनाज गोदाम में सुरक्षा कक्ष में रखा जाएगा. तदनुसार सभी सुरक्षा उपायों को लागू किया गया है और आवश्यक पुलिस सुरक्षा को तैनात किया गया है.

जिला निहाय वोटर

जिला पुरुष महिला कुल मतदान केंद्र

अमरावती 6958 3428 10,386 25

अकोला 4305 2175 6480 12

वाशिम 3179 634 3813 07

बुलढाना 5969 1515 7484 14

यवतमाल 5649 1810 7459 19

कुल 26060 9562 35,622 77