किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस ने किया आंदोलन

Loading

औरंगाबाद. केन्द्र सरकार द्वारा पारित किसान बिलों के खिलाफ किसानों के दिल्ली में जारी आंदोलन को समर्थन देने औरंगाबाद शहर व जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना आंदोलन शहराध्यक्ष हिशाम उस्मानी तथा जिलाध्यक्ष डॉ. कल्याण काले के नेतृत्व में किया गया. आंदोलन में सैकड़ों कांग्रेसियों ने उपस्थिति दर्ज कराकर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

शहराध्यक्ष हिशाम उस्मानी ने बताया कि मोदी सरकार ने जारी किए नए किसान विरोधी बिल के खिलाफ दिल्ली में देश भर के किसानों ने आंदोलन शुरू किया है. इस आंदोलन को समर्थन देने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पूरे राज्य में धरना आंदोलन करने के निर्देश प्रदेशाध्यक्ष बालासाहाब थोरात द्वारा दिए गए थे. प्रदेशाध्यक्ष थोरात के निर्देश पर औरंगाबाद शहर व जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से धरना आंदोलन कर दिल्ली में जारी किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया गया.

कांग्रेस शहराध्यक्ष हिशाम उस्मानी ने केन्द्र  सरकार द्वारा किसानों के आंदोलन पर लाठीचार्ज व पानी मारने के जाने कृत्य पर नाराजगी जताकर  किसानों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया. धरना आंदोलन में एड. एकबाल सिंग गिल, सुरेखा पानखडे, हमद चाउस, जीएसए अन्सारी, एड. सुभाष देवकर, संजय  वाघमारे, एड. नवधरे, शेख मुजम्मील, डॉ. पवन डोंगरे, अरुण सिरसाठ, भाउसाहाब जगताप, सीमा थोरात, अरुणा लांडगे, जयप्रकाश ननावरे, इब्राहिम पटेल, सचिन सिरसाठ, इंजी. इफ्तेखार शेख, संतोष पगारे, मोहम्मद एहतेशाम, शिवा गवली,यूसुफ खान, शुभम सालवे, सैयद फहयाजोददीन, विजय शिंदे, मुजफ्फर खान, राम शेलके, उपस्थित थे.