पूर्व मुख्यमंत्री स्व.विलासराव देशमुख की जयंती पर अभिवादन

Loading

औरंगाबाद. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तथा मराठवाड़ा के भूमिपुत्र स्व. विलासराव देशमुख की अमृत महोत्सवी जयंती जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं  पूर्व राज्यमंत्री अनिल पटेल के अध्यक्षता में मनाई गयी. इसको लेकर शहर के गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा को पुष्पमाला पहनाकर अभिवादन किया गया. 

कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कई  प्रस्ताव भी पारित किए गए. स्व. विलासराव देशमुख ने औरंगाबाद में कैन्सर अस्पताल मंजूर किया था. उसका  लाभ आज राज्य भर के  सभी कैन्सर मरीज उठा रहे है. उनके कार्य को स्मरण के रुप में सरकारी कैन्सर अस्पताल को विलासराव देशमुख कैन्सर अस्पताल का नाम देना. विलासराव देशमुख ने औरंगाबाद में कई विकास कार्य किए. उनके प्रयासों से औरंगाबाद में शहर में संत तुकाराम नाटयगृह, जिला क्रीडा संकूल का भव्य निर्माण, कई उड्डान पुलों का निर्माण हुआ. विशेषकर, जिला न्यायालय की भव्य इमारत का निर्माण भी उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में हुआ.

स्व. देशमुख का औरंगाबाद पर विशेष प्रेम था. उन्होंने सीएम पद पर रहते औरंगाबाद के विकास के लिए बड़े पैमाने पर निधि उपलब्ध कराया था. उनकी यादें औरंगाबाद वासियों के मन  हमेशा ताजी रहे इसको लेकर  शहर में उनका भव्य स्मारक एवं पूर्णाकृति प्रतिमा निर्माण करने का प्रस्ताव जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जयंती के लिए आयोजित अभिवादन कार्यक्रम में पारित किया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. कल्याण काले, शहराध्यक्ष नामदेव पवार, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश मुगदिया, प्रदेश सचिव रवीन्द्र काले, शहर कार्याध्यक्ष मोहसीन अहमद, किशोर तुलसी बागवाले, बालू सेठ गुजर, सचिन पवार, अतिष पितले  सहित जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे.