mobile towers
FILE

    Loading

    औरंगाबाद. औरंगाबाद महानगरपालिका प्रशासन (Aurangabad Municipal Corporation Administration) ने मार्च एंड को सामने रखकर बकाया करों (Unpaid Taxes) की राशि वसूलने में सख्त कदम उठाने शुरु किए है प्रशासक आस्तिक कुमार पांडेय द्वारा गत माह गठित किए गए विशेष टास्क फोर्स (Special Task Force) ने शहर के विविध परिसर में कार्रवाई करते हुए करों की राशि न भरनेवाले दो मोबाइल टॉवर (Mobile Tower)  और तीन संपत्तियां सील की वहीं, 3 लाख 37 हजार 202 रुपए का संपत्ति कर भी वसूला गया

    टास्क फोर्स ने प्रभाग-5 के भक्तिनगर के सुधाकर वाघ के घर पर लगे मोबाइल टॉवर कंपनी की ओर 13 लाख रुपए बकाया को लेकर उस टॉवर को सील किया साथ ही नारेगांव परिसर के कल्याण काले के घर पर लगे मोबाइल टॉवर कंपनी की ओर 8 लाख रुपए की राशि बकाया थी उक्त टॉवर को भी सील किया गया इसके अलावा प्रभाग चार के अंतर्गत सिडको एन-1 के किरण इंगले की ओर 1 लाख 19 हजार रुपए करों की राशि बकाया के चलते उनकी संपत्ति सील की गई इसी परिसर के राधाबाई कदम की संपत्ति भी बकाया करों की राशि के चलते सील की गई राजे संभाजी कालोनी के रुपल पवार की ओर 7 लाख 77 हजार रुपए कर की राशि बकाया थी उनकी भी संपत्ति सील की गई. साथ ही 3 लाख 37 हजार रुपए का कर वसूला 

     नल कनेक्शन खंडित

    प्रभाग-5 के अंतर्गत सिडको एन-7 निवासी केपी मोहम्मद की ओर 1 लाख 38 हजार पेयजल आपूर्ति कर बकाया था इसी परिसर के अशोक पाराशर ने भी करीब 2 लाख 8 हजार पेयजल कर नहीं भरा है प्रभाग 4 के अंतर्गत सिडको एन-7 निवासी सांगवे की ओर 1 लाख 28 हजार रुपए पेयजल आपूर्ति कर बकाया होने के चलते सभी के नल कनेक्शन खंडित किए गए