Honda Activa 125

Loading

मुंबई: अगर आप इस महीने होंडा एक्टिवा स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। ये खुशबरी उन लोगों के लिए है जो फाइनेंस पर स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं। हम आपको एक्टिवा 125 के सभी मॉडल यानी वेरिएंट्स पर मिलने वाले लोन, डाउनपेमेंट (Downpayment), इएमआई ( EMI) और ब्याज दर समेत सारी डिटेल्स बताएंगे। 

होंडा एक्टिवा 125 की क्वालिटी
होंडा एक्टिवा (Honda Activa)  लंबे समय से टॉप सेलिंग स्कूटर है। एक्टिवा 125 स्कूटर के कुल चार मॉडल सेल के लिए अवेलेबल है। इसकी शो रूम प्राइस 79, 806 रुपये से लेकर 88, 979 रुपये तक है। होंडा एक्टिवा स्कूटर में 124 cc का इंजन लगा है। यह 8.30 पीएस की मैक्सिमम पावर और 10.4 न्यूटन का पिक टॉर्क जेनेरेट करता है। होंडा एक्टिवा 125 की माइलेज 55 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है। 

होंडा एक्टिवा 125 ड्रम मॉडल 
होंडा एक्टिवा 125 ड्रम (Honda Activa 125 Drum) मॉडल की बात करें तो  इसकी एक्स शो रूम प्राइस 79, 806 रुपये और इसकी ऑन – रोड प्राइस 94, 239 रुपये है। आप अगर इसे 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट कर फाइनेंस कराते हैं तो आपको 84,239 रुपये लोन मिलेगा। अगर आप तीन साल के लिए लोन कराना चाहते हैं तो 9 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से लोन कराते हैं तो फिर आपको अगले 36 महीने के लिए 2,679 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। इस स्कूटर पर 3 साल में 12 हजार रुपये ज्यादा ब्याज लग जाएगा। 

होंडा एक्टिवा ड्रम अलॉय वेरिएंट
होंडा एक्टिवा ड्रम अलॉय (Honda Activa 125 Drum Alloy) वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 83,474 रुपये और ऑन-रोड प्राइस 98,243 रुपये है। आप अगर 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट कर इस वेरिएंट को फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 88,243 रुपये लोन मिलेगा। लोन 3 साल के लिए है और ब्याज दर 9 फीसदी है तो फिर आपको अगले 36 महीने तक के लिए 2,806 रुपये EMI चुकाने होंगे। इस स्कूटर पर आपको 3 साल में करीब 13 हजार रुपये ब्याज लग जाएंगे।