File Photo
File Photo

Loading

मुंबई: एमजी मोटर इंडिया द्वारा कुछ दिनों पहले एक टीज़र साझा किया गया था। इस टीजर में उनके ग्लॉस्टर के नए स्पेशल एडिशन की झलक दिखाई गई थी। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन का नाम ब्लैकस्टॉर्म रखा है। इस कार को आज (29 मई) बाजार में लॉन्च किया गया है। लॉन्च की घोषणा एमजी मोटर ने कुछ दिन पहले की थी। ग्लॉस्टर का ब्लैकस्टॉर्म संस्करण 2WD और 4WD कॉन्फ़िगरेशन के साथ छह और सात-सीटर वेरिएंट में उपलब्ध है। आइये जानते और क्या है खास इस कार में…..  

विंडो पर डार्क ब्लैक कलर का इस्तेमाल 

MG Motor ने इस स्पेशल एडिशन में अंदर और बाहर दोनों तरफ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं. मैटेलिक ब्लैक पेंट स्कीम के साथ रेड एक्सेंट्स को ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में कैरी किया गया है। कार को फ्रंट-रियर स्किड प्लेट्स, ओआरवीएम, डोर पैनल्स और हेडलाइट क्लस्टर्स पर रेड कलर की गार्निश से सजाया गया है। टेलगेट में फ्रंट फेंडर पर ब्लैकस्टॉर्म बैजिंग शब्द के साथ काले रंग में ग्लॉस्टर लिखा हुआ है। अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स, स्मोक्ड टेललाइट्स, विंडो पर डार्क ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया गया है।

दोनों ऑप्शन में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 

जैसे कार के बाहर गहरे रंग होते हैं, वैसे ही रंग योजना/रंग थीम कार के अंदर भी दिखाई देती है। डैशबोर्ड, अपहोल्स्ट्री को ब्लैक और रेड कलर थीम से पेंट किया गया है। स्टीयरिंग व्हील, फ्लोर मैट, डोर पैड गहरे लाल रंग में हैं। इस शानदार विशेष संस्करण में नियमित ग्लॉस्टर के समान बीएस 6 चरण 2-अपडेटेड 2.0-लीटर डीजल इंजन है। इसके अलावा, इसके दो ऑप्शन हैं, टर्बो और ट्विन-टर्बो। दोनों ऑप्शन में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। ट्विन-टर्बो वेरिएंट में 4WD कॉन्फ़िगरेशन भी है।

एमजी मोटर ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की कीमत

Black storm Six-Seater 2WD – 40.30 Lakh

Black storm Seven-Seater 2WD – 40.30 Lakh

Black storm Six-Seater 4WD – 43.08 Lakh

Black storm Seven-Seater 4WD – 43.08 Lakh