Photo - Tata India
Photo - Tata India

Loading

दिल्ली: भारतीय बाजार में कमर्शियल वाहनों की सबसे बड़ी निर्माता टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। टाटा मोटर्स 1 अप्रैल 2023 से अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने कहा है कि चूंकि बीएस6 फेज II एमिशन नॉर्म्स लागू किए जा रहे हैं, इसलिए कंपनी ने इन वाहनों की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। आइये जानते है…

टेक्नोलॉजी के मामले में वाहनों की सबसे प्रभावशाली

टाटा मोटर्स ट्रक और बसें और अन्य कमर्शियल वाहन खरीदना अब पर्यावरण, मित्रता और टेक्नोलॉजी के मामले में वाहनों की सबसे प्रभावशाली श्रेणी प्रदान करता है। इससे अधिकतम लाभ मिलेगा। यह मूल्य वृद्धि कमर्सियल वाहनों की पूरी श्रृंखला पर लागू होगी। हालांकि बढ़ी हुई कीमतें कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से होंगी।

टाटा मोटर्स ऐस गोल्ड, इंट्रा वी10, इंट्रा वी30, इंट्रा वी50, योद्धा 2.0, भारतीय बाजार में योद्धा पिक-अप, एलसीवी ट्रक, आईसीवी ट्रक, अल्ट्रा आईसीवी, आईएलसीवी टिपर्स, एम एंड एचसीवी रिजिड ट्रक, एम एंड एचसीवी ट्रैक्टर ट्रेलर ट्रेलर, एम एंड एचसीवी कंस्ट्रक्ट और अल्ट्रा एमएचसीवी जैसे कमर्शियल वाहन बेचता है।