Photo - Kia India
Photo - Kia India

Loading

मुंबई: मशहूर कार निर्माता कंपनी Hyundai ने हाल ही में अपने 2.0L इंजन को बंद कर दिया है। कंपनी ने नए RDE मानदंडों के अनुसार 1.5L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ Alcazar को लॉन्च किया था, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 16.75 लाख रुपये थी। इसी तरह अब किआ ने भी 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन Kia Carens (New Kia Carens) को लॉन्च (Launch) किया है। इसका इंजन किसी तरह की आवाज नहीं करता है। नए RDE नियमों के कारण कंपनी ने अपने 1.4 टर्बो इंजन को बंद कर दिया है।

एमपीवी कार में और कोई बदलाव नहीं 

नई कैरेंस की शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। कंपनी ने इस कार को चार वेरियंट प्रीमियम, प्रेस्टीज, लग्जरी और लग्जरी प्लस में नए इंजन के साथ पेश किया है। नई Kia Carens का 1.5 टर्बो इंजन 160bhp की पावर और 260NM का टार्क पैदा करने में सक्षम होगा। इसके साथ ही 6-स्पीड IMT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स जोड़े गए हैं। नया इंजन देने के अलावा इस एमपीवी कार में और कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें दो और इंजन दिए गए हैं। जिसमें पहला 1.5 टर्बो चार्ज डीजल इंजन 115बीएचपी की पावर और 250एनएम का टॉर्क देने में सक्षम है। इसके साथ ही 6-स्पीड IMT और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर किया जाता है। दूसरा 1.5L पेट्रोल इंजन है, जो 115bhp की पावर और 145Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है।

इस कार से होगा मुकाबला

Kia Carens अपने सेगमेंट में Hyundai Alcazar, Maruti Ertiga, Maruti XL6 और Mahindra Marazzo को टक्कर देती है। इसमें मारुति एक्सएल 6 कार का लुक स्टाइलिश है। इस कार में नई स्विफ्ट की तरह क्रोम बार दिया गया है। फ्रंट बंपर भी एसयूवी जैसा है। मारुति एक्सएल6 एसयूवी और एमपीवी के संयोजन की तरह दिखती है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसमें लगे 16 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील हैं। रियर टेल लैंप्स एलईडी हैं और इनमें ग्रे लेंस हैं।