Water
File Pho

Loading

भंडारा. शहरवासियों को भले ही शुद्ध जलापूर्ति देने का वादा किया जाता हो, लेकिन जलापूर्ति विभाग किस तरह के जल की आपूर्ति कर रहा है इसकी पुष्टि लोगों के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखकर ही हो जाता है. भंडारा शहर के नागरिकों को वैनगंगा नदी से पीने के पानी की आपूर्ति की जाती है, इसलिए नदी के पानी के शुद्धिकरण किया जाता है और उसके बाद उस पानी की आपूर्ति की जाती है. लेकिन जलापूर्ति विभाग की ओर से जिस पानी की आपूर्ति की जा रही है, वह अच्छी तरह से शुद्ध नहीं किया जाता, इस वजह से यह पानी लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल रहा है. 

वर्तमान में वर्षा काल जारी है, ऐसे में अशुद्ध जल लोगों के स्वास्थ्य को बड़ी जल्दी प्रभावित करता है. वैनगंगा का पानी वर्षाकाल में ज़रा ज्यादा ही खराब हो जाता है, ऐसे में वर्षाकाल में जल शुद्धिकरण पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत हैं, लेकिन जलापूर्ति विभाग खानापूर्ति करके अपनी इतिश्री समझ लेता है. शहर की जनता ने चेतावनी दी कि अगर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने स्वच्छ जलापूर्ति की ओर ध्यान नहीं दिया तो तीव्र आंदोलन छेड़ा जाएगा.