File Photo
File Photo

  • चिचोली अंतरगांव की घटना

Loading

लाखांदूर. गांव अंतर्गत मार्ग से क्षमता से अधिक वाहनों की यातायात होने से सिर्फ 2 महीनों के अंदर ही लगभग डेढ़ किमी लम्बी सड़क की दुर्दशा हुई है. दुर्दशा तहसील के चिचोली अंतरगांव अंतर्गत मार्ग की हुई है. मार्ग के गड्ढों के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना होने का डर ग्रामवासियों ने व्यक्त किया है.

जानकारी अनुसार लाखांदूर साकोली राज्यमार्ग के चिचोली मोड़ से चिंचोली गांव इस डेढ़ किमी लम्बी के अंतर्गत मार्ग से पिछले बाढ़ के कार्यकाल में क्षमता से अधिक वाहनों की यातायात किए जाने की जानकारी ग्रामवासियों ने दी. इसके पूर्व भी लाखांदूर से चिचोली इस गांव अंतर्गत मार्ग का निर्माणकार्य शुरू रहते सड़क निर्माण के लिए लगनेवाले सामग्री के भारी वाहनों द्वारा बड़े पैमाने पर यातायात होने की जानकारी है.

फिलहाल इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ने से चौपहिया वाहन चालकों को जान हथेली पर लेकर यात्रा करनी पड़ रही है. इस मामले में सरकार ने शीघ्र दखल लेकर चिचोली मोड़ से चिचोली गांव इस डेढ़ किमी लंबाई की सड़क का शीघ्र नए से निर्माणकार्य करने की मांग ग्रामवासियों के साथ परिसर की जनता ने की है.