ambani
Pic: Social Media/Isha Ambani, Akash Ambani, Anant Ambani

Loading

नयी दिल्ली: शेयरधारकों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Realiance Industries) के निदेशक मंडल में आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 32 वर्षीय जुड़वां ईशा और आकाश को रिलायंस के बोर्ड में नियुक्त होने के लिए 98 प्रतिशत से अधिक वोट मिले, जबकि 28 वर्षीय अनंत को 92.75% वोट मिले। 

जानकारी दें कि आज ही रिलायंस जियो (Realiance Jio) ने देश के दूरदराज के क्षेत्रों में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करने वाली भारत की पहली उपग्रह-आधारित गीगा फाइबर सेवा (Giga Fibre Service) पेश की।

आज जियो ने ‘इंइिया मोबाइल कांगेस’ (IMC 2023) में नए उपग्रह आधारित ब्रॉडबैंड ‘जियो स्पेस फाइबर’ को पेश किया। बता दें कि‘जियो स्पेस फाइबर’ उपग्रह आधारित गीगा फाइबर प्रौद्योगिकी है, जो उन दुर्गम इलाकों में सपंर्क स्थापित करेगी जहां फाइबर केबल से ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाना आसान नहीं है।(एजेंसी)