Flipkart partners with Mahindra Logistics to accelerate use of EVs
File Pic

    Loading

    कोलकाता. वालमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने देश के पूर्वी क्षेत्र में अपनी आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के उद्देश्य से बुधवार को पश्चिम बंगाल के डानकुनि में अपना दूसरा सबसे बड़ा पूर्ति केंद्र खोलने की घोषणा की। फ्लिपकार्ट ने कहा कि इसके साथ कंपनी के राज्य में सात पूर्ति केंद्र हो गए हैं जो कुल 10 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैले हैं और वहां 152 डिलीवरी केंद्र हैं।  

    कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, “हम पश्चिम बंगाल में अपनी आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत कर रहे हैं और इस विस्तार से राज्य की लघु एवं मध्यम व्यापार इकाइयों को मदद मिलेगी तथा हजारों रोजगार अवसरों का सृजन होगा।”  

    डानकुनि में कंपनी का यह नया गोदाम 2.2 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है और इससे करीब 3,500 प्रत्यक्ष रोजगार अवसरों का सृजन करने का दावा किया गया है। यह पूर्ति केंद्र क्षेत्र में फ्लिपकार्ट और मिन्त्रा (फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी) दोनों ही कंपनियों की जरूरतों को पूरा करेगा। (एजेंसी)