Market inflation rate

Loading

नयी दिल्ली. खाने का सामान एवं ईंधन की कीमतों में नरमी के बीच खुदरा महंगाई दर फरवरी में मामूली घटकर 6.44 प्रतिशत पर रही। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई दर जनवरी में 6.52 प्रतिशत जबकि फरवरी, 2022 में 6.07 प्रतिशत थी।

खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर फरवरी में घटकर 5.95 प्रतिशत रही जो जनवरी के छह प्रतिशत से कम है। नवंबर और दिसंबर, 2022 को छोड़कर खुदरा महंगाई दर जनवरी, 2022 के बाद से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के संतोषजक दायरे की ऊपरी सीमा छह प्रतिशत से ऊपर रही है।

आरबीआई ने 2022-23 के लिए खुदरा महंगाई दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। रिजर्व बैंक को खुदरा महंगाई दर दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है। आरबीआई बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण के लिए पिछले साल मई से अब तक नीतिगत में 2.5 प्रतिशत वृद्धि कर चुका है। (एजेंसी)