UP POLICE
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली/लखनऊ. यूपी पुलिस में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खबर। जी हाँ UP पुलिस में सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर पदों के के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के परिणाम का इंतजार अब होने हो है। नवंबर-दिसंबर 2021 में इन पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा के नतीजे अब जल्द जारी होंगे। 

    कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी पुलिस SI 2021 के परिणाम की तिथि की घोषणा जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी होंगे । बता दें कि इस परीक्षा में करीब 13 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।

    गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड, लखनऊ (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, 9 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां होंगी। इनमें, सब इंस्पेक्टर सिविल (Sub Inspector Civil Police) अनारक्षित 3613, ईडब्ल्यूएस 902, ओबीसी 2437,एससी 1895, एसटी 180, पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं प्लाटून कमांडर पीएसी के पदों पर अनारिक्षत वर्ग के उम्मीदवारों को 194, ईडब्लूएस के 48, ओबीसी के 131 और एससी के 101 और एसटी के 10 पदों पर जरुरी नियुक्तियां की जाएंगी।

    ऐसे देखें UP पुलिस SIपरीक्षा परिणाम 

    • सबसे पहले UP पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा। 
    • फिर होमपेज पर, ‘UP पुलिस SI भर्ती 2021 परिणाम अधिसूचना’ लिंक पर क्लिक करें या ‘परिणाम’ टैब पर क्लिक करें। 
    • अब अधिसूचना पर क्लिक करें. 
    • फिर अपने क्रेडेंशियल (पंजीकरण आईडी और पासवर्ड, जन्म तिथि, आदि) का उपयोग करके इस पर लॉग इन करें।
    • अब आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
    • अपना परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेंकर इसे सहेज कर रख लें।

    गौरतलब है कि UP पुलिस SIसहित अन्य पद के लिए परीक्षा 12 नवंबर से 2 दिसंबर 2021 तक तीन चरणों में आयोजित हुई  थी। वहीं UP पुलिस SIपरीक्षा के लिए सीबीटी पास करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके बाद में UP पुलिस में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को फिटनेस प्रमाणित करने के लिए मेडिकल टेस्ट में भी शामिल होना होगा। वहीं अब उम्मीदवार इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए  UP पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।