share market
शेयर बाजार (फ़ाइल फोटो)

    Loading

    मुंबई: ओमीक्रोन की चिंता के बावजूद घरेलू शेयर बाजारों में वर्ष 2022 की शुरुआत जोरदार रही। मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स ने सोमवार को 900 अंक से अधिक की छलांग के साथ 59,000 अंक के स्तर को फिर हासिल कर लिया। बैंक, वित्त और आईटी शेयरों में लिवाली के साथ बाजार में तेजी रही।

    कारोबारियों के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी और अनुकूल वृहत आर्थिक आंकड़ों से भी कारोबारी धारणा को बल मिला। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान बढ़त के साथ 59,266.39 अंक तक चला गया था। अंत में यह 929.40 अंक यानी 1.60 प्रतिशत मजबूत होकर 59,183.22 अंक पर बंद हुआ। 

    इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 271.65 अंक यानी 1.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,625.70 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में 3.52 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में बजाज फाइनेंस रही। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक में भी तेजी रही। दूसरी तरफ केवल पांच शेयर… डॉ. रेड्डीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया और टाइटन नुकसान में रहे। 

    वर्ष 2021 के अंतिम दिन शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। सालाना आधार पर सेंसेक्स 2021 में 21.99 प्रतिशत यानी 10,502.49 अंक और निफ्टी 24.11 प्रतिशत यानी 3,372.3 अंक मजबूत हुआ है।  जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘ वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच बैंक, वाहन और आईटी शेयरों की अगुवाई में घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआत नए साल के पहले कारोबारी दिवस में बेहतर रही। बिक्री आंकड़ों के बाद वाहन शेयरों पर निवेशकों की नजर रही।” 

    उन्होंने कहा, ‘‘उत्पादन और नये आर्डर की बेहतर स्थिति के साथ दिसंबर में देश का विनिर्माण पीएमआई (परचेजिंग मैनेजर इंडेक्स) 55.5 रहा रहा। यह विस्तार को बताता है। हालांकि, तिमाही आधार पर वृद्धि की रफ्तार धीमी पड़ी है।” एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा कि बाजार में तेजी चौतरफा रही। छोटी एवं मझोली कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली।

    एशिया के अन्य बाजारों में 2022 के पहले दिन मिला-जुला रुख रहा। हांगकांग के हैंगसंग में गिरावट रही जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा। जापान और चीन के बाजार बंद थे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी का रुख था। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.49 प्रतिशत बढ़कर 78.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। 

    अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर तीन पैसे मजबूत होकर 74.26 पर बंद हुई। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 575.39 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।(एजेंसी)