The Chief Minister's Office gave the answer regarding the rate of petrol in Mumbai, told the Prime Minister's statement to be false
File Pic

    Loading

    नयी दिल्ली.जहाँ एक तरफ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की बढ़ती कीमतों के बीच अब भारत में भी तेल के दामों पर महंगाई की मार जारी है। वहीं अब देश भर में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही हैं। इधर अब घरेलू तेल कंपनियों ने बीते शनिवार को भी लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। वहीं, अब डीजल की कीमत भी शतक पार कर गयी हैं। 

    इधर अब देश बार के राज्यों में अक्टूबर में वाहन ईंधन की कीमतों में (Fuel Price) बढ़ोतरी का जो सिलसिला शुरू हुआ है वो अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तो प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के भाव में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा होने के साथ कीमतें एक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रही हैं। वहीं आज यानी 24 अक्टूबर को पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 107.59 रुपये/लीटर जबकि डीजल 96.32 रुपये/लीटर पहुंच गया है। इसके साथ ही मुंबई में पेट्रोल 113.46 रुपये/लीटर और डीजल अब 104.38 रुपये/लीटर बिक रहा है।

    देखें देश के प्रमुख शहरों में क्या रहा आज का भाव.. 

    दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत रुपये/लीटर में आज इस प्रकार हैं। 

    शहर

    पेट्रोल

    डीजल

    दिल्ली

    107.59

    96.32

    मुंबई

    113.46

    104.38

    कोलकाता

    108.11

    99.43

    चेन्नई

    104.52

    100.59

     

     रोज सुबह 6 बजे बदल जाते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम :

    गौरतलब है कि अब प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही इनकी नई दरें लागू हो जाती हैं। बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम अब लगभग दोगुना हो जाता है। 

    इन्हीं मानकों के आधार पर पर अब पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। वहीं डीलर-पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में अर्जित करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल-डीजल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह सारी कॉस्ट भी जुड़ती है।

    ऐसे जानें कि आज कितना है, आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट:

    अब आप भी पेट्रोल-डीजल की कीमत SMS के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर इसे भेजना होगा। बता दें कि हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOCL की वेबसाइट से आपको आराम से मिल जाएगा।