Estimates of 10% increase in Soybean Sowing Area: Processors
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली. हाजिर मांग में तेजी के कारण व्यापारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोयाबीन की कीमत 146 रुपये की तेजी के साथ 7,274 रुपये प्रति क्विंटल हो गई।

    एनसीडीईएक्स में सोयाबीन के मई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 146 रुपये अथवा 2.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,274 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 55,500 लॉट के लिए कारोबार हुआ। 

    बाजार सूत्रों ने कहा कि हाजिर मांग बढ़ने के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिसकी वजह से वायदा कारोबार में सोयाबीन कीमतों में तेजी आई। (एजेंसी)