Sensex, Stock Market
सेंसेक्स 290 अंक से आगे (File Photo)

Loading

मुंबई: वैश्विक बाजारों (global markets) में सकारात्मक रुझानों के बीच घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे सत्र में सोमवार को तेजी जारी रही। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 471.45 अंक उछलकर 64,835.23 पर पहुंच गया। निफ्टी 126.75 अंक चढ़कर 19,357.35 पर रहा। 

सेंसेक्स की कंपनियों में मुख्य रूप से लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, नेस्ले, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लाभ में रहे। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और टाटा मोटर्स के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार (US markets) शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार को 12.43 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। शुक्रवार को बीएसई 282.88 अंक या 0.44 प्रतिशत चढ़कर 64,363.78 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 97.35 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 19,230.60 अंक पर पहुंचा था। (एजेंसी)