Full lockdown in Karnataka on five Sundays, pre-arranged marriages allowed

  • उपविभागीय अधिकारी का निर्णय

Loading

गोंडपिपरी. जिले में कोरोनाबाधितों की संख्या तेजी से बढ रही है. ग्रामीण क्षेत्र में इसका असर देखने को मिल रहा है. सतर्कता के रूप में प्रशासन विभिन्न उपाययोजना कररहा  है. अब इसी कड़ी में प्रति सोमवार को गोंडपिपरी का पूरा मार्केट पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा. उक्त निर्णय उपविभागीय अधिकारी संजीवकुमार ढवले ने किया है. इस संदर्भ में आज एक आदेश जारी कर निर्णय के कठोर क्रियान्वयन का आदेश दिया गया है.

राज्य में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य यंत्रणा एवं महाराष्ट्र सरकार निरंतर भरसक प्रयास कर रही है. इसके लिए संक्रमक रोग प्रतिबंधक कानून लागू किया गया है इस कानून अनुसार उपविभागीय अधिकारियोंको उनके क्षेत्र में नियोजन का अधिकार दिया गया है. इसके अनुसार गोंडपिपरी के उपविभागीय अधिकारी संजीवकुमार ढवले ने प्रति सोमवार को बाजारपेठ एवं सभी प्रकार के आस्थापना बंद रखने का निर्णय लिया है. केवल अत्यावश्यक सेवा छोडकर यह निर्णय सभी के लिए बंधनकारक होगा. आदेश का पूर्ण पालन कर नागरिकों के सुरक्षा के लिए प्रशासन को सहयोग करने का आवाहन गोडपिपरी के तहसीलदार सीमा गजभिये, मुख्याधिकारी डा. माधुरी सलामे ने किया है.